उरई

बाढ़ से निपटने के लिए 27 बाढ़ चैकिया बनाई गई

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जिले में बारिश शुरु होने से पहले 27 बाढ़ चैकिया बनाई गई है। यमुना नदी व बेतवा से सटे 157 गांव बाढ़ से प्रभावित होने लगते है। अधिक वर्षा होने से गावों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिससे गांवों में बने कच्चे मकान गिरने का खतरा बना रहता है। इस लिए मानसून आने से पहले ही प्रशासन ने 27 चैकियों के माध्यम से नियंत्रण रखना शुरू कर दिया है। नोडल अधिकारी एडीएम पूनम निगम व अधिशाषी अभियंता जीबी पांडेय को बनाया गया है । दो कंट्रोल रूम भी बनाया गया है एक बेतवा नहर प्रखंड प्रथम उरई टेलीफोन 05162 252432 है दूसरा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है । 30 नाव उपलब्ध है 10 नये नाव की मांग रखी गई है इसके लिए पिछले दिनों हुई बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। है कि संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी बाढ़ प्रभावित गांवों में सहायता के लिए तैयार रहे।

Related Articles

Back to top button