0 जेवरात सहित दुकान का सामान भी जला
कालपी (जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम देवकली में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण घर में गृहस्थी का सामान, जेवरात व किराने का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने विकराल रूप ले चुकी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया परन्तु तब तक घर में लाखों का सामान जल चुका था।
घटना सोमवार सुबह की है जब कालपी क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी गृहस्वामी किशनलाल पुत्र बाबूलाल नित्य क्रिया के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के पिछले हिस्से में तेज लपटें उठ रही हैं। आनन फानन में उन्होंने शोर मचाया व दरवाजे को तोड़कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयत्न किया। लगभग एक घण्टे सबमर्सिबल व बाल्टियों के सहारे आग पर पानी डालकर आग को बुझा लिया गया परन्तु तब तक घर में गृहस्थी का सामान, टीवी, पंखा, कूलर, कपड़े, डेढ़ लाख रुपये नकदी, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था।
बेटी की शादी के लिए बनवाये गए जेवर भी जले
गृहस्वामी किशनलाल ने बताया कि वे एक छोटे व्यापारी हैं जो गांव में ही दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करते हैं, उनकी बेटी 18 वर्ष की है, भविष्य में उसकी शादी करने के लिए हर साल सोने चांदी का एक आभूषण बनवा कर एकत्रित कर रहे थे ताकि विवाह में एकसाथ आर्थिक दबाव ना पड़े। परन्तु आग लगने से बनवाया गया सारा जेवरात नष्ट हो गया, जिस कारण वे चिंतित हैं।
आग लगने से दुकान का किराने का सामान भी जला
देवकली निवासी किशनलाल के घर मे सोमवार को आग लगने से उनकी दुकान का सामान भी जल गया। किशनलाल गांव में ही घर से कुछ दूरी पर छोटी सी किराने की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करते हैं। दुकान में जगह का अभाव होने के कारण किराने का सामान घर में ही रखते थे। आग लगने से घर मे रखा दुकान का सामान गरी के बोरे, रिफाइंड के पैकेट, तेल के कनस्टर सहित भारी तादाद में सामान जलकर नष्ट हो गया।
3 वर्ष पूर्व भी घर में लग चुकी आग
तीन वर्ष पूर्व किशनलाल का घर कच्चा बना हुआ था, तब भी उनके घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी, तब उनका लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ था, उस हादसे से वे उबर भी नहीं पाए थे कि तीन वर्ष बाद दूसरी आग लगने की घटना हो गयी। फिलहाल उन्होंने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी पीड़ित के घर मौका मुआयना के लिए नहीं पहुंचा था, जबकि लेखपाल रवि कुछ देर में पहुंचने का आश्वासन दे रहे हैं।