जालौन

पुरातन छात्र गरीब बच्चों को गोद लेकर उठायेंगे शिक्षा का खर्च

0 होली मिलन समारोह में पुरातन छात्र परिषद ने किया ऐलान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। पुरातन छात्र परिषद होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में सामी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धीरज बाथम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विगत वर्षों में शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्रों ने सहभागिता की। पुरातन छात्रों ने अति गरीब व पिछड़े बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
नगर के विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र परिषद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह चैहान, उपाध्यक्ष धीरज बाथम, कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा, महामंत्री अभिषेक गोस्वामी, मंत्री यश पटेल को चुना गया। विद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत रहे छात्रों में डॉ. नितिन मित्तल, डॉ. अभय मिश्रा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. विवेक निरंजन, अभिनय सिंह राजावत, धीरज बाथम, मंगल सिंह चैहान, शैलजाकांत तिवारी, सतवीर सिंह गुर्जर, हरिओम नगाइच, पवन कुमार द्विवेदी, रामजी प्रजापति ने अति गरीब व पिछड़े बच्चों को गोद लेकर उनके वेश व पुस्तके दिलाने के आश्वासन के साथ उनका संपूर्ण शिक्षा खर्च उठाने का आश्वासन दिया। विगत वर्षों में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर निकले पूर्व छात्रों ने अपने अपने विचार अध्ययनरत छात्रों के समक्ष रखकर उन्हें प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष से विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 8 तक अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा दिलाई जाएगी। अंत में प्रधानाचार्य देवेंद्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य माधव कुमार व्यास ने किया। इस मौके पर गुरुप्रकाश, अनमोल गुप्ता, अमित चैरसिया, अमन गुप्ता, अभय गौर, गौरव पटेल, तरुण चतुर्वेदी, प्रशांत गौतम, रोहित यादव, शशांक चतुर्वेदी, पुरषोत्तम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button