कदौरा

एक्टिव वेकफेयर सोसायटी द्वारा ईद पर बांटी गई राशन किट

0 खुशियो का पर्व ईद को लेकर जरूरतमंदों को बांटी गई राशन की किट,किट पाकर गरीबो के खिले चेहरे
0 हर जरूरतमंद तक राहत किट पहुचाना हमारी पहली प्रथमिकता, सोसायटी प्रबंधक इरफान अली

कदौरा(जालौन)। ईदु उल फितर के मौके पर सामाजिक संगठन एक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंद लोगों तक राशन की किट पहुचाने का कार्य किया, ईद उल फितर त्योहार से 2 दिन पहले सोसायटी के सदस्यों द्वारा कस्बे के सभी वार्डो में जाकर 100 जरूरतमंद परिवारों तक राशन की किटें पहुंचाई गई,सोसायटी प्रबंधक इरफान अली ने बताया कि कोरोना काल में 2 साल गुजरने के बाद ये ईद का त्योहार जोश खरोश के साथ मनाया जा रहा है जिसमे हमारी संस्था अपना दायित्व निभाते हुए गरीब बेसहारा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वो भी इस ईद को बहुत ही जोश खरोश के साथ मनाएं इस लिए नगर के सभी जरूरतमंदो तक ईद की राशन किट पहुचाई जा रही है और साथ ही जो भी गरीब और बेसहारा लोग अपने बच्चों की शादी करने में सक्षम नहीं है उन लड़कियों की शादी में सहयोग कराना बेवा बेसहारा महिलाओं की आर्थिक मदद करना गरीब लड़के लड़कियों की शिक्षा में सहायता करना सर्व समाज को एक साथ लेकर चलना किसी भी गरीब व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर फ्री में ब्लड उपलब्ध कराना एवं सोसायटी द्वारा हर महीने जरुरतमंदों तक खाने पीने की जरुरत का सामान संगठन की और से वितरित किया जा रहा है , जो आगे भी जारी रहेगा इसके साथ साथ बेसहारा लडकियों की शादी कराना और बेसहारा बुजुर्गों की दवा और आर्थिक मदद भी संगठन की ओर से किया जा रहा है सोसायटी के सभी सदस्यों ने अन्य लोगो से भी गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की इस मौके पर संस्था के जिम्मेदार सदस्य एजाज खान, असलम दीवान, सुहाब खान, राजू विश्वकर्मा, सफीक राईन, मन्नू कादरी, बिट्टू, सूफियान, रिजवान शाह, फैसल खान, वसीम राईन, शाहिद अंसारी, सैफ, सीमाब बेग, असगर, ईशान, हासिम खान आदि लोग मौजूद

Related Articles

Back to top button