कोंच

ओटीएसःआयोजित शिविरों में उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

0 एसडीओ ने शिविरों का लिया जायजा

कोंच(जालौन)। उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य ने सोमवार को कोंच उप खंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में विभाग द्वारा लगाए गये ओटीएस शिविरों का मौके पर जाकर जायजा लिया और उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।फिलहाल उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता सहित विभागीय कर्मियों के अथक प्रयास से योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता शिविरों की ओर रुख करते हुए देखे जा रहे हैं।
विधुत विभाग द्वारा नदीगांव कस्बा सहित उप खंड कोंच क्षेत्र के ग्राम लौना, कैलिया, रवा आदि गांवों में लगाये गए शिविर में पहुंचकर उप खंड अधिकारी ने योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं की सूची देखी और पंजीकरण की जानकारी ली।उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि ओटीएस योजना के तहत सभी प्रकार के देय बिल की कुल बकाया राशि में जुड़ने वाला सरचार्ज शत प्रतिशत माफ किया जाएगा और आसान किश्तों में धनराशि जमा भी कर सकेंगे।उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि योजना अवधि के उपरांत बकायेदार उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा,ऐसे सभी उपभोक्ताओं के नाम आरसी जारी की जायेगी।कस्बा नदीगांव सहित उक्त सभी गांवों में लगाये गये शिविरों में करीब 105 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया और विभाग ने करीब तीन लाख रुपये राजस्व वसूला।इस दौरान विभागीय कर्मी शिविर की व्यवस्था में संलग्न रहे।

तजपुरा गांव की बिजली काटी गई

कोंच(जालौन)। नदीगांव ब्लॉक के ग्राम तजपुरा गांव में विधुत उपभोक्ताओं द्वारा विधुत बिलों की अदायगी न किये जाने और ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण न कराये जाने के चलते विभाग ने सोमवार को गांव की विधुत आपूर्ति काट दी।इससे पहले भी विभाग ने फुलेला गांव की विधुत आपूर्ति काट दी थी।

Related Articles

Back to top button