0 शौच क्रिया के लिए रेलवे लाइन के किनारे गयी थी वृद्धा
कालपी (जालौन)। नगर में कांशीराम कॉलोनी के सामने की है। कॉलोनी के सामने से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे शौच क्रिया के लिए गयी वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आकर जान चली गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की सुबह कालपी नगर के मोहल्ला आलमपुर मारवाड़ी बगिया के पास रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा बसंती पत्नी स्वर्गीय रामस्नेही पाल शौच क्रिया हेतु कांशीराम कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन के किनारे गयी थी। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गयी व उसकी मौत हो गयी। मृतिका के पारिवारिक जनों ने बताया कि उसे कम सुनाई देता था जिस कारण ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया होगा, जिस कारण उसकी मौत हो गयी। सुबह कालपी से गुजरने वाली साबरमती ट्रेन से दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के परिवरिकजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फोटो परिचय—
रेलवे ट्रैक पर लगी लोगों की भीड़।