जालौन

फर्श पर बैठाकर एडीएओ पंचायत ने ली सफाई कर्मियों की मीटिंग

कुठौंद (जालौन)। मंगलवार को कुठांैद विकासखंड के एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन ने ब्लाक परिसर में ही समूचे विकासखंड के सफाई कर्मियों की मीटिंग होली त्यौहार के मद्देनजर लेते हुये उन्हें ग्राम पंचायतों में बेहतर तरीके से सफाई करने के निर्देश दिये। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि मीटिंग के दौरान एडीओ पंचायत कुर्सी पर विराजमान थे जबकि सफाई कर्मियों को फर्श पर बैठाया गया था। मीटिंग में आये सफाई कर्मी यह नजारा देखकर आश्चर्य चकित रह गये। वैसे ही जब भी कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों की मीटिंग शासकीय मंशा के साथ लेता है तो वह सम्मान के साथ सभी कर्मियों को कुर्सियों पर बैठालता है। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। ऐसा भी नहीं ब्लाक कार्यालय परिसर में मीटिंग हाॅल न हो। जब सभी व्यवस्थायें होने के बाद भी सफाई कर्मियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार एडीओ पंचायत के द्वारा किये जाने से सफाई कर्मी आहत नजर आये। नाम न छापने की शर्त पर सफाई कर्मियों का कहना था कि माना कि वह छोटे कर्मचारी है। लेकिन मीटिंग दौरान सम्मान देना अधिकारियों का कर्तव्य होता है। यह दुर्भाग्य का विषय है कि हमारे अधिकारी खुद तो सम्मान लेना जानते हैं लेकिन अपने ही अधीनस्थ कर्मियों को सम्मान देना नहीं जानते।

Related Articles

Back to top button