कोंच(जालौन)। गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।नगर के कसाई मंडी क्षेत्र निवासी राजू पुत्र गफ्फार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा राजू को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। राजू गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध था और वह बीते काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
फोटो परिचय—-
गैंगस्टर का आरोपी पुलिस हिरासत में।