0 सेठ बद्री प्रसाद कॉलेज में शासन द्वारा प्रदत्त टेबलेट बांटे गये
कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाविद्यालयों में संचालित अलग अलग प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निःशुल्क रूप से बांटे जा रहे टेबलेट योजना के तहत रविवार को स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
महाविद्यालय में संचालित आई टी आई(प्राईवेट) इलेक्ट्रिशियनध्फिटर द्वितीय वर्ष के 72 एवं डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी द्वितीय वर्ष के कुल 60 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर व प्रभारी प्राचार्य डॉ बृजेन्द्र निरंजन ने टेबलेट बांटे।सैमसंग कंपनी के उक्त टेबलेट पाकर खुशी से फूले नहीं सामने वाले कर्तव्य झां, सौरभ, अजय, हिमांशु, रामजी, विशाल, अंकित आदि छात्र छात्राओं ने प्रदेश सरकार की निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में टेबलेट मिलने से काफी सहूलियत मिलेगी।कॉर्डिनेटर ने टेबलेट प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं से कहा कि टेबलेट का सदुपयोग ऑनलाइन पढ़ाई में करें,इसे मनोरंजन का साधन न बनायें।इस दौरान ज्योति गुप्ता प्रोपेसर,संतोष रायकवार, राघवेंद्र पटेल, सरताज खान, मनोज श्रीवास्तव, दिनेश अग्रवाल, कदीम सिद्दीकी, करन सिंह आदि महाविद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। विदित हो कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से पूर्व प्रदेश सरकार ने स्नातक व परास्नातक के सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट बांटने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इन दिनों टेबलेट बांटे जा रहे हैं।
फोटो परिचय—
टेबलेट के साथ खुषी का इजहार करते छात्र-छात्रायें।

