0 चालक कैंपर को लेकर मौके से भाग निकला
कुठौंद( जालौन)। थाना क्षेत्र के निजामपुर रोड पर शुक्रवार रात 9 बजे भगवती वाटिका के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस की कैंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंपर का बंपर टूटकर वहीं गिर गया जिसने कैंपर की नंबर प्लेट भी शामिल है। चालक मौके से कैंपर भगा ले जाने में सफल रहा। दुर्घटना में दो घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रैफर कर दिया गया। जबकि एक युवक को मामूली चोटें आयी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कुठौंद निवासी तीन युवक बाइक से निजामपुर से कुठौंद की ओर आ रहे थे तभी कुठौंद की तरफ से आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कैंपर ने टक्कर मार दी जिसमें अजय पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 23 वर्ष, मोहित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा उम्र 22 वर्ष, चेतन प्रजापति पुत्र बृजेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया वहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण तिवारी ने घायलों को प्राथमिक उपचार किया और अजय और मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया इस समय घायलों का इलाज कानपुर में चल रहा है घायलों की मोटर साइकिल और कैंपर का टूटा हुआ बंपर डायल 100 ने थाने में पहुंचा दिया है।
फोटो परिचय—
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक।