घायल गम्भीर हालत में जिलासप्ताल रिफर पुलिस कदीमे ३मे सूचना
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन ।तेज रफ्तार आटो चालक की टक्कर से ईरिक्शा सवार आधा दर्जन सवारी घायल हो गए बचाव में दौड़े लोगो द्वारा घायलो को आनन फानन अस्पताल भिजवाया गया जिसमें दो लोगो को गम्भीर हालत में जिलासप्ताल भिजवाया गया वही दुर्घटनकारी मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र जोल्हूपुर हाइवे ग्राम बागी के समीप हुई दुर्घटना के सम्बन्ध में ग्रामीण हल्के लाल पुत्र गंगाप्रसाद निवासी शहादतपुर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उसकी पत्नी तारावती कुछ ग्रामीणों के साथ ई रिक्शा से गुरुवार की दोपहर समीप ग्राम सजेहरा राशन दुकान में राशन लेने जा रहे थे जिसमे गांव के अन्य 4 लोग सवार थे तभी ग्राम बागी के समीप पीछे से तेज रफ्तार आ रहे आपे यूपी 92 ईटी 2976 में चालक महेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी बागी द्वारा नशे की हालत में लापरवाही से ईरिक्शा में तेज टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा खाई में जा गिरा एव चीख पुकार मच गई वही उक्त लापरवाह चालक को पकड़ा तो धमकी देकर वह मौके से अपना आपे लेकर फरार हो गया वही इरिक्शा में सवार प्रार्थी की पत्नी ताराबाई अखिलेश पुत्र गंगाप्रसाद सत्यवती पत्नी अमर सिंह एव रामकुंअर पत्नी मइयादीन निवासी शहादतपुर घायल हो गए बचाव में आनन फानन सीएचसी लाकर भर्ती करवाया गया है जिसमे दो लोगो को गम्भीर हालत में जिलासप्ताल रिफर कर दिया गया घायलो के परिजन द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वही मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिली है तहरीर मिलते ही सम्बन्धित पर कार्यवाही की जाएगी।