उरई

मतगणना स्थल पर होगी कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022- मतगणना स्थल पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना के संबंध में बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना 10 मार्च 2022 को संपन्न होगी। आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत मतगणना हेतु नियुक्त किये जा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना एजेन्टांे की कोविड-19 जांच हेतु विशिष्ट मण्डी स्थल कालपी रोड उरई पर टीम का गठन करते हुए हेल्प डेस्क की स्थापना 7 मार्च को ही स्थापित किया जाना है। हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक कार्य करेंगे। जिससे उक्त समस्त की एंटीजन एवं आरटीपीसीआर जांच करायी जा सकें। अतएव उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि स्थापित की जाने वाली हेल्प डेस्क पर पर्याप्त स्टाफ नियुक्त कर जॉच संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायें। जिससे कोविड-19 संबंधी जांच में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो।

Related Articles

Back to top button