0 मृतक छात्र परीक्षा देकर घर जा रहा था
कालपी(जालौन)। सोमवार को अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने डम्फर को पकड़ लिया व डम्फर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
सोमवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमचंद्रपुर निवासी 20 वर्षीय ऋषि तिवारी पुत्र संतोष तिवारी नगर के एमएसबी इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था जो कि सोमवार को एमएसबी कॉलेज में परीक्षा देकर वापस अपने गांव करमचंदपुर लौट रहा था, तभी लोहरगांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित डम्फर नम्बर यूपी-92-एटी-2229 ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने डम्फर तथा चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर छात्र के घर में कोहराम मच गया।
ओवरलोडिंग के कारण हुई दुर्घटना
कालपी। मृतक छात्र के चाचा विनोद तिवारी ने बताया कि ओवरलोडिंग व खनन के कारण ही यह हादसा हुआ है। मौरंग घाटों से जल्दी मौरंग भरने के लिए ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार में फर्राटा भरते हैं जिस कारण अक्सर ऐसे हादसे हादसे होते रहते हैं परंतु शासन प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगाता है अगर इन पर लगाम लगी होती तो आज मेरा भतीजा जीवित होता।
फोटो परिचय—
दुर्घटना स्थल पर जांच करती पुलिस।