अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रामलीला मंचन के दौरान दो समुदायों के बीच हुए विवाद में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी मुवीन ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में रामलीला का मंचन हो रहा है। रामलीला के मंचन में शुक्रवार की रात वह भी रामलीला देखने चला गया था। रामलीला मंचन के दौरान वहां मौजूद दर्शकों में विमल, बालजीत, राहुल, दीपक, कौशल आदि ने उसके रामलीला कार्यक्रम में मौजूद होने पर एतराज जताते हुए उसके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने मना किया तो मारपीट पर आमादा हो गए। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इसके बाद वह रामलीला कार्यक्रम से लौटकर घर आ गया। पीछे्र से उक्त लोग भी आ गए और जबरन घर में घुसकर लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के उपरांत जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।