अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रंजिश के चलते पड़ोसी द्वारा गाली, गलौज एवं मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी रमा पत्नी राजेश ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी उनसे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन गाली, गलौज कर परेशान करते रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि गुरूवार की सुबह पड़ोसी घर की छत पर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने गाली देने से मना किया तो पड़ोसी ने आकर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।