कालपी (जालौन)। शरारती एवं अपराधी तत्वों की गतिविधियों की निगरानी के लिए कालपी के मुख्य बाजार में पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थापित कराये गये सी.सी.टी.वी. कैमरों के गायब होने से व्यापारियों व ग्राहकों में भय व्याप्त है। वहीं अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। जिस कारण आये दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं।
ज्ञात हो कि जनपद के पूर्व पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर द्वारा कालपी नगर के मुख्य टरननगंज बाजार के नगर पालिका तिराहे में एक पोल के ऊपर चारों दिशाओं की निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कराये गये थे। करीब 1 वर्ष तक कैमरों का संचालन होता रहा लेकिन इसके बाद रहस्यमय तरीके से सभी कैमरे गायब हो गये। कैमरों के ना होने से बाजार में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। टप्पेबाज चैराहे के इर्दगिर्द टप्पेबाज कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, वहीं मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कैमरों के गायब होने के बाद पोल मात्र सफेद हाथी बन कर रह गया है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुन्ना चैधरी, व्यापारी नेता सुनील पटवा ने बताया कि बाजार के बीचोंबीच मुख्य चैराहे के आसपास बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, सिंडीकेट बैंक, बीमा कंपनी, सहकारी बैंक आदि की शाखाओं के अलावा बड़े व्यापारिक संस्थान हैं। बैंकों तथा व्यापारिक संस्थानों में नगदी आदि लाने ले जाने वालों की दिनभर आवाजाही लगी रहती है। इसलिए कैमरों को स्थापित कराया जाये। क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले बाजार चैराहे में सीसीटीवी कमरों की जरूरत है। इसके लिए उचित कदम उठाये जाएंगे।