कोंच(जालौन)। चुनाव आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए मतदान के लिए शपथ दिलायी जा रही है। इसी को लेकर दिन मंगलवार को मतदाता दिवस के अवसर पर नगर में स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में नायब तहसीलदार बिदित कुमार ने लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। जिसमें शपथ लेते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ड रखते हुए निर्भीक होकर धर्म बर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिपत सहाय कौशिक सहित बी एल ओ विनय बाथम श्यामबाबू बिनीता जबर सिंह राजपाल सिंह श्यामबाबू निरंजन प्रवक्ता एसपी सिंह डा. रमेश पांडेय साकेत शांडिल्य बृजेन्द्र अहिरवार उदय चन्द्र रविन्द्र कुमार मैथली शरण निरंजन अनुपम शर्मा शिव पाल नागेंद्र गम्भीर बाबू शैलेन्द्र मोहन बसेडिया सहित विद्यालय परिवार व लेखपाल मौजूद रहे वहीं तहसील सभागार में भी मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार बिदित कुमार ने तहसील कर्मियों को भी मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।
फोटो परिचय- कर्मचारियों को शपथ दिलाते तहसीलदार