कालपी (जालौन)। विगत दिनों हुई टप्पेबाजी के घटना के बाद अब फिर से टप्पेबाज सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार को खाकी से बेखौफ टप्पेबाजों ने सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज कर पुलिस को चुनौती देते हुये डेढ़ लाख रुपये की रकम पर हाथ साफ कर दिये। पीड़ित जब घर पहुँचा तो उसे घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उससे कोतवाली में शिकायती पत्र दिया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैनी निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र श्रीधर सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराया कि बैंक ऑफ बड़ौदा से उसने चैक के माध्यम से 1 लाख 24 हजार रुपये निकालकर झोले में रखे थे इसके बाद उसने चप्पल खरीदी तथा बाजार से मिर्च खरीदकर गांव चला गया। गांव के बाहर प्राइमरी पाठशाला में इंद्र पाल पुत्र ग्याप्रसाद को उतारकर वह घर पहुँचा जहां उसने देखा तो झोले में पैसे नही थे। यह बात उसने घर में बताई तो हड़कम्प मच गया। इसके बाद उसने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।