कालपी

दीवाना औलिया के उर्स में 14 व 15 मार्च को

कालपी(जालौन)। नगर में स्थित हजरत दीवान औलिया रहमतुल्ला अलैह दरगाह के प्रबंध समिति के सेक्रेटरी महबूब आलम ने बताया कि आगामी 14 एवं 15 मार्च को दरगाह परिसर में 139 वां सालाना उर्स पूरी शानो शौकत से मनाया जाएगा। उर्स के मौके पर रात में कब्बाली का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल पार्टियां चांद कादरी दिल्ली, मुराद आतिश बैंगलोर तथा रईस अनीस दिल्ली के द्वारा महफिल में कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दरगाह परिसर में इस मौके पर चादर चढ़ाई जाएगी तथा अकीदतमंद कुल की फातिहा में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button