
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लगभग एक सप्ताह पूर्व लहार मध्यप्रदेश से बाइक पर मां को लेकर आ रहे युवक की बाइक में कार पिकअप ने टक्कर मार दी थी। जिसमें मां की हालत गंभीर थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि बीती 20 जुलाई को वह अपनी मां सुनीता को मध्यप्रदेश के लहार से बाइक पर बैठाकर वापस जालौन आ रहा था। जब वह छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कट के पास पहुंचा तभी सामने से उल्टी दिशा में आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह व मां दोनों घायल हो गए थे। मां को अधिक चोटें आने पर उन्हें उरई से मेडिकल कॉलेज झांसी और हालत में सुधार न होने पर प्राइवेट झांसी के ही प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिकअप व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।