0 जल्द पीड़ित परिवार डीएम से मिल लगायेंगे गुहार
0 मामला मौरम खण्ड संख्या एक बंधौली का
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। उरई तहसील क्षेत्र के ग्राम बंधौली में मौरम खंड संख्या एक का पट्टाधारक व उसके कारिंदों द्वारा काफी समय से असलहों की दम पर एक ओर नदी के किनारे फसलों को उजाड़ दिया गया जब पीड़ितों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो उन्हें धमकियां देकर उनके मुंह रखने की चेतावनी दी गयी। ऐसे पीड़ित परिवार जल्द ही जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाकर पट्टाधारक के काले कारनामों का चिट्ठा खोलेंगे।
उल्लेखनीय हो कि 4 अक्टूबर 2018 से 3 अक्टूबर 2023 तक अवधि के लिये बंधौली मौरम खंड संख्या 1, गाटा संख्या 2559, 2563 जिसका पट्टा मे. सुरेशचंद्र गुप्ता 60 गणेश बाजारी झांसी के नाम 20.242 है. का स्वीकृत हुआ था। इसके बाद पट्टाधारक द्वारा अपने चिन्हित क्षेत्र से मौरम का खनन कराना शुरू किया और देखते ही देखते उसने अपने पट्टा क्षेत्र से मौरम का उठान करा लिया। इसके बाद उसकी नियत बदल गयी और फिर उसने किसानों की निजी भूमि के साथ ही हरदुआ बड़ेरा क्षेत्र के खाली मौरम खंडों में अपनी भारी भरकम मशीनों को मौरम खनन कराना शुरू कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पट्टाधारक मौके पर दर्जन भर की संख्या में असलहाधारियों की कथित फौज को रखता है ताकि जरूरत पड़ने पर वह विरोध में उठने वाली आवाजों को डरा धमकाकर शांत करा सके। आलम यह है कि बेतवा नदी किनारे बड़ी संख्या में छोटे किसानों की जमीनें पड़ती है जिसमें वह सब्जी या अन्य फसलों की पैदावारी करते हैं उनको भी पट्टाधारक द्वारा नष्ट कर वहां से भी मौरम का खनन करा डाला। तो कई किसानों की निजी भूमि में लहलहाती फसलों को भी उजाड़ने से गुरेज नहीं किया। ऐसी स्थिति में छोटे किसानों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या भी खड़ी हो गयी। ऐसे अनेकों किसानों ने नाम न छापने की शर्त पर उताया कि पट्टाधारक के असलहाधारी आये दिन उन्हें धमकियां देकर खेतों से भगाने से नहीं चूकते है ताकि वह उनकी जमीन से मौरम खनन कर उनके खेतों को नष्ट कर सके। ऐसे किसानों का कहना था कि यदि समय रहते जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो वह जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पट्टाधारक की काली करतूतों के बारे में जानकारी देकर स्थलीय निरीक्षण स्वयं करने का अनुरोध करेंगे ताकि मौके की स्थिति के बारे में उन्हें भी हकीकत के बारे में जानकारी हो सके।
फोटो परिचय—
बेतवा नदी की जलधारा में लगे मौरम के अवैध ढेर।