कोंच

खाटू श्याम स्थल पैदल रवाना हुए अरुण

कोंच(जालौन)। राजस्थान प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा दरबार में लगने वाले विशाल मेले का एक अलग ही महत्व है।कोंच नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में खाटू श्याम बाबा के सैकड़ों अनुयायी हैं जो समय समय पर वहां लगने वाले मेले में शामिल होते रहते हैं।ग्राम बोहरा निवासी खाटू श्याम बाबा के अनुयायी अरुण कुमार बुधवार को खाटू श्याम निशान हाँथ में थामकर पैदल ही खाटू श्याम बाबा स्थल राजस्थान के लिए रवाना हुए।अरुण के स्वागत में खाटू श्याम बाबा के अनुयायी अभय सोनी ठाकुर, दिवाकर सोनी, राजेश राठौर, आयुष, कंचन सोनी, किशन सोनी, सौरभ शिवहरे, सोनू पटेल, नीरज पटेल, आकाश ठाकुर, बलराम सोनी ने अरुण का तिलक व माल्यार्पण कर उनका हौंसला बढ़ाया और मंगलमयी पैदल यात्रा की खाटू श्याम बाबा से प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button