उरई

महिला परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने 3 दंपतियों में समझौता कराया

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने छह दंपतियों के बीच चल रहे विवाद मैं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर उनमें समझौता कराया इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों और पुलिस की सराहना की और उसके बाद हंसी खुशी अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए लोगों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा की ।
एसपी रवि कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन के सभागार में हर सोमवार को होने वाले महिला परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी उपनिरीक्षक रानी गुप्ता और उनकी सहयोगी टीम में अंजू शर्मा , राजेश शर्मा , विनोद पाठक, नसीम खान, भानू लाक्षाकार, महिला आरक्षी प्रियंका श्रीवास्तव, कांस्टेबिल उर्मिला यादव ने मिलकर नन्दनी पुत्री अनिल कुमार निवासी मोहल्ला इन्द्रानगर थाना कोतवाली उरई और प्रतिवादी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी मुहल्ला इन्द्रानगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन क को समझाकर समझौता कराया। वही दूसरा मामला सुषमा देवी पुत्री घासीराम निवासी मोहल्ला तिलक नगर थाना कोतवाली उरई और कैलाश नारायण पुत्र जानकी प्रसाद निवासी चिरगांव जनपद झांसी का समझौता कराया गया । वही तीसरा मामला रेशमा पुत्री दुआलोन निवासी मुहल्ला पटेल नगर थाना कोंच और जांफर खान उर्फ संजय शेख निवासी मुहल्ला जवाहर नगर थाना रामपुरा जनपद जालौन के बिवाह समझौता कराया। इसके बाद टीम के सहयोग से तीन परिवारों के समझौते कराकर उन्हें बिखरने से बचाया गया। इसके बाद सभी दंपत्ति ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पुलिस व महिला परिवार परामर्श के सदस्य के इस कार्य की सराहना की। इसके बाद हंसी खुशी अपने अपने घरों को रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button