कोंच

शांतिभंग में दो लोगों को किया पाबंद

कोंच(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निबासी शिव कुमार पुत्र परमानंद तथा बबलू पांचाल पुत्र भूपे नाली से पानी निकलने को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे मामला ज्यादा बढ़ता देख इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पर कोतवाली के सुरही चैकी प्रभारी सन्तराम कुशबाहा अपने हमराही कांस्टेविल अजय कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और आपस मे बिबाद कर रहे अजय कुमार व बबलू को काफी समझाया मगर उक्त लोग समझने को तैयार ही नहीं थे बल्कि उत्तेजित होकर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए शांति व्यबस्था भंग होते देख पुलिस उक्त लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने अजय व बबलू के खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Related Articles

Back to top button