कोंच(जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन सेवा भारती द्वारा रविवार को प्रभंजन ज्वेलर्स पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें झाँसी से आये वरिष्ठ चिकित्सक व पोषण विशेषज्ञ डॉ सरमील कुमार ने करीब एक सैकड़ा रोगियों की जाँच कर उन्हें दवायें वितरित की और संतुलित आहार का सेवन करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
संघ के विभाग सेवा प्रमुख पूरनलाल व पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया, तदुपरांत प्रभंजन ने आगंतुकों का स्वागत किया।शिविर में तमाम रोगों से ग्रसित सैकड़ा भर रोगियों ने अपने रोगों की जांच कराई।डॉ सरमील ने रोगियों से कहा कि रोग के प्रति अनावश्यक रूप से चिंतित न रहें, बल्कि नियमित तौर पर संबंधित दवाओं का सेवन करें और पोषक व ताजा और सादा आहार ही खानपान में शामिल करें।उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाले फास्ट फूड का सेवन करने से बचें और बाजार में बिकने वाले खुले दूषित खानपान से दूर रहें।उन्होंने खानपान में मौसम जनित फलों का सेवन करने, अच्छी नींद लेने व व्यायाम करने की भी सलाह रोगियों को दी।इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, मयंक मोहन गुप्ता, बादाम कुशवाहा, संघ के नगर कार्यवाह पवन,नगर विस्तारक उपेंद्र, विपिन निरंजन, संजीव गर्ग, संदीप, सौरभ पुरवार, राजू बजाज, जीतू गिरवासिया आदि मौजूद रहे।संचालन सेवा भारती के जिला मंत्री सुशील दूरवार मिरकू महाराज ने किया।