कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव से पूरी तरह फ्री होते ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अबैध खनन पर लगातार कार्यवाही अमल में लाये जाने से खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में भृमण करते हुए तहसीलदार नरेंद्र कुमार सिंह व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने रविवार की सुबह कोंच कैलिया मार्ग से मौरम लादकर ले जाये जा रहे ट्रक नं यूपी 93 बीटी 4030 को पकड़ लिया।ट्रक चालक द्वारा मौके पर आवश्यक प्रपत्र न दिखाये जाने पर तहसीलदार ने उक्त ट्रक मंडी पुलिस चैकी के सुपुर्द कर दिया और मामले की सूचना खनिज विभाग को दे दी है।
फोटो परिचय- मौरम से भरा ट्रक