बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे चोर ने सोने की जंजीर, अंगूठी व 10 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। इसके बाद गृहस्वामिनी के साथ भी छेड़खानी भी की। विरोध करने पर कपड़े छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर निवासी समीक्षा पत्नी दीपू ने पुलिस को बताया कि उसके पति वाहन चालक हैं और दिल्ली में रहकर काम करते हैं। घर पर वह अकेली बच्चों के साथ रहती है। सोमवार की रात करीब 11 बजे उनके पड़ोसी पीछे की दीवार फांदकर घर मंे घुस आए। उस समय वह बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। पड़ोसी ने सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की जंजीर, अंगूठी और 10 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद वह अपने कपड़े उतारकर उसके साथ छेड़खानी का प्रयास करने लगा। जब उसने विरोध किया और चिल्लाना शुरू किया तो वह कपड़े छोड़कर और चोरी का सामान लेकर वहां से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।