जालौन (उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान दो युवक कटर मशीन चोरी कर ले गए। गार्ड की मौजूदगी में हुई चोरी के चलते ठेकेदार गार्ड को तनख्वाह के रूपये नहीं दे रहा है। पीड़ित गार्ड ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी करन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में गार्ड का काम करता है। लगभग एक माह पूर्व छिरिया सलेमपुर निवासी दो युवक वहां आए और कटर चोरी कर ले गए। कटर चोरी करने का पता बाद में चला। इसकी जानकारी जब ठेकेदार को हुई तो वह उसका भुगतान नहीं कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है गार्ड की ड्यूटी कर वह अपना जीवन यापन कर रहा है। मजदूरी न मिलने से परिवार पर संकट है। पीड़ित मजदूरी ने कटर की बरामदगी और उसका पेमेंट दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।