जालौन

लपता हुई पत्नी का पति पहुचा कोतवाली पुलिस को दी सूचना

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। एक पखवारे पूर्व पत्नी घर से बाहर निकली थी। तभी से वह लापता है। ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी के गायब होने की सूचना कोतवाली में देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी कल्लू ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। बीती 17 मार्च की सुबह वह घर के बाहर कुछ काम करने की बात कहकर निकली थी। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। रिश्तेदारों और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। पति ने किसी अनहोनी से बचने से लिए पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लागई है।

Related Articles

Back to top button