कालपी

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने छापा मारकर एक प्रतिष्ठान पर बच्चे से मजदूरी कराते पाये जाने पर प्रतिष्ठान मालिक पर की कार्रवाई

कालपी (जालौन) बाल मजदूरी को लेकर लम्बे समय से मीडिया के द्वारा खबरें आ रहीं थीं जिसे संज्ञान में लेते हुए आज श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने एक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर मारकर एक बार श्रमिक को काम करते पाया और प्रतिष्ठान संचालक पर वैधानिक कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे इमरान स्पेयर आटो पार्ट्स एवं रिपेयरिंग सेंटर पर छापा मारकर बालश्रमिक चांद बाबू पुत्र सुस्ताती उम्र 10वर्ष निवासी नई बस्ती को काम करते पाया और प्रर्तिष्ठान के संचालक इमरान पुत्र एहसान पर बाल श्रम (प्रतिशोध एवं विनियम) अधिनियम 1986तथा संशोधित अधिनियम 1916 के अंतर्गत कार्रवाई की।
उक्त के सम्बन्ध में श्रम परिवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है उक्त के सम्बन्ध में पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जा रहा है बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़े जाने की योजना सरकार के पास है जिसका उद्देश्य है बच्चे मुख्य धारा से जुड़े और शिक्षा ग्रहण करें। इसी दिशा में ये चाइल्ड लेवर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जो दुकानदार बच्चों से काम करवा रहे हैं उनपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा 14वर्ष से नीचे के बच्चे किसी भी दुकान में काम नहीं कर सकते हैं।15से 18वर्ष के बच्चे काम कर सकते हैं उसके लिए सम्बंधित से पूर्व में अनुमति लेनी होगी और कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है।यह अभियान अनवरत चलेगा श्रम प्रवर्तन अधिकारी की इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया जहां बाल श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button