कोंच(जालौन)। नगर के दक्षिण में स्थित धनुताल की सिल्ट सफाई मामले में सभासदों द्वारा की गई शिकायत में जांच का काम शुरू हो गया है। डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर तहसीलदार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की और पालिका से मामले से जुड़े सभी अभिलेख तलब किए हैं।
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2021 को नगरपालिका परिषद द्वारा धनुताल की सिल्ट सफाई का ठेका 12 लाख 3 हजार 488 में उठाया था जिसमें 2 फुट सिल्ट सफाई होनी थी। काम पूरा कर लेने के लिए चार माह की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन चार महीने में काम पूरा नहीं हो पाने के चलते दिसंबर में दो माह का समय और बढ़ा दिया गया था। पालिका के कुछ सभासदों ने तय मात्रा से अधिक मिट्टी उठाने के आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम से की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच कर रहे तहसीलदार ने बताया कि मौके पर जा कर जांच की जा रही है जांच पूरी होने तक काम रोक दिया गया है। तालाब से संबंधित कागजात मंगाए जा रहे हैं।
फोटो परिचय—
धनुताल तालाब।