0 दोनों पक्षों ने एसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र
0 सभासद के आवास पर पालिकाध्यक्ष पुत्र समर्थकों के साथ रात्रि में पहुंचने के बाद बिगड़ा मामला
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। मंगलवार की शाम को उरई नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा द्वारा वार्ड नंबर 7 से सभासद शनी चैहान के गाल पर थप्पड़ मारने से शुरू हुये विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि रात्रि में पालिकाध्यक्ष के बेटा अपने समर्थकों के साथ दलित सभासद के आवास पर जहां पहुंचे जहां जमकर वाद विवाद होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचे और सभासद व पालिकाध्यक्ष के बेटे को अपने साथ कोतवाली ले गयी। इसके बाद सभासद पक्ष के अनेकों लोग कोतवाली आ गये जहां सबसे पहले पालिकाध्यक्ष की ओर से सभासद के विरुद्ध तहरीर दी गयी। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि देर रात्रि तक दोनों पक्ष कोतवाली में डटे रहे। तो बुधवार को सभासद की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुये पालिकाध्यक्ष के बेटेे सहित आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी व अभद्रता का आरोप लगाया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष पक्ष की ओर से व्यापारियों ने एसपी से भेंट की।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के द्वारा कथित कार्यों को लेकर दलित सभासद कुछ माह पूर्व पालिका दफ्तर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये थे। जिसमें पालिकाध्यक्ष ने अपनी गर्दन फंसते देखकर आपस में चर्चा कर मामले का पटाक्षेप करने में सफल हो गये थे। लेकिन उक्त घटनाक्रम के बाद पालिकाध्यक्ष के मन में सभासद के प्रति खटास पैदा हो गयी थी। यह बात सभासद समझ नहीं पाये। मंगलवार को सभासद शनि चैहान किसी कार्य से लिपिक जेपी से बातचीत कर रहे थे उस दौरान पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा दफ्तर में मौजूद थे। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने दलित सभासद के गाल पर थप्पड़ मार दिया था। लेकिन सभासद द्वारा इसका शालीनता से जबाब दिया। इसके बाद भी पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को मौके पर बुलवा लिया था। इसी के साथ मामले का पटाक्षेप भी हो गया था। लेकिन रात्रि में पालिकाध्यक्ष का पुत्र शुभम अपने साथ आधा दर्जन समर्थकों के साथ सभासद शनि चैहान के आवास पर गाड़ी लेकर जा पहुंचे जहां पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया। तो सभासद परिवार की महिलाओं ने घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया तो वहीं पालिकाध्यक्ष पक्ष की ओर से भी शुभम बहुगुणा के साथ सभासद पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से पालिकाध्यक्ष के पुत्र शुभम व सभासद शनि चैहान को अपने साथ कोतवाली ले गयी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली आ गये जहां देर रात्रि तक रस्साकशी का दौर चलता रहा अंततः सभासद को पुलिस ने छोड़ दिया था। बुधवार की प्रातः सभासद की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से भेंट पर मामले का प्रार्थना पत्र देते हुये आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगाया। तो वहीं पालिकाध्यक्ष पक्ष की ओर से व्यापार मंडल व वैश्य समाज के लोगों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान एसपी दफ्तर में दोनों पक्षों के बीच में जमकर जबाबी नारेबाजी भी होती रही। पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि शनी सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष के बीच पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन इस बार मामला खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा।