कोंच(जालौन)। बसोब के पूर्व प्रधान ने तीन व्यक्तियों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत बसोब के पूर्व प्रधान राजेश कुमार राजपूत ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे गांव के ही दो व्यक्तियों ने समथर निवासी अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश मानते हुए उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिससे उसकी आंख व होंठ सहित उंगली से खून निकलने लगा जिसके बाद उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये।पूर्व प्रधान ने उक्त घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।