0 जवाहर व तिलक नगर में बीते एक पखवाड़े से लुटेरों का आतंक
0 तमंचा, चाकू की नोंक पर कई घटनाओं को दे चुके अंजाम
0 पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने किया मौका मुआयना
कोंच(जालौन)। चुनाव में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर नगर के मुहल्ला जवाहर नगर व तिलक नगर में बीते करीब एक पखबाड़े से बाइक सवार लुटेरों द्वारा लगातार लूट की एक के बाद एक छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिये जाने से इलाकाई लोगों में जबरजस्त दहशत देखी जा रही है।एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा तमंचा व चाकू की नोक पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस कप्तान रवि कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पीड़ितों के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक जाँच पड़ताल की। इलाकाई लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाये जाने व लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का शीघ्र ही खुलासा किये जाने की मांग की है।
14 फरवरी की रात्रि में भी कई घरों को बनाया था निशाना
कोंच। बीती 14 फरवरी को जवाहर नगर में रहने वाला बट्टू पुत्र लाभू एक शादी में शामिल होने बाहर गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी रिहाना अपनी बेटी के साथ अपने कमरे में सो रही थी जबकि उसके सास व ससुर ऊपर बने कमरे में सो रहे थे तभी उक्त अज्ञात लुटेरे छत के रास्ते सीढ़ियों से उतरकर रिहाना के कमरे में जा पहुंचे। लुटेरों ने रिहाना को तमंचा दिखाकर उससे कान के टॉक्स, मंगलसूत्र व नाक की बाली उतरवा ली और फिर कमरे में रखी नगदी व अन्य जेवरात लूटते, इससे पहले ही रिहाना की बेटी ने चुपके से ऊपर सो रहे अपने दादा लाभू को फोन लगा दिया जिसके बाद सीढ़ियों से लाभू को नीचे आता देख उक्त लुटेरे मेन गेट की कुंडी खोलकर भाग निकले। बीती 18 फरवरी को राहुल पुत्र केशव कुशवाहा निवासी ग्राम लाउन थाना समथर जवाहर नगर में प्रभुदयाल के घर स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था और रात करीब साढ़े 10 बजे वह बाइक से नदीगांव रोड पर स्थित बाबू पैलेस में एक शादी में शामिल होने जा रहा था तभी कंजड़ बाबा के समीप उक्त अज्ञात लुटेरों ने तमंचा व चाकू दिखाकर उसे रोक लिया और उसकी जेब में रखे 1200 रुपये लूट लिए। उक्त लुटेरे उसकी बाइक लूटकर ले जा पाते इससे पहले पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन की लाइट देख लुटेरे राहुल की बाइक लूटे बगैर मौके से भाग गये।
लुटेरों ने जवाहर नगर के तीन घरों को बनाया निशाना
कोंच। 21-22 फरवरी की रात्रि में उक्त अज्ञात लुटेरों ने जवाहर नगर के के तीन घरों को अपना निशाना बनाया। उक्त अज्ञात लुटेरे शिवम के घर जा घुसे। शिवम के पिता स्व. पप्पू की 22 फरवरी को त्रयोदशी थी जिसको लेकर काफी रिश्तेदार घर में एकत्रित थे। पुरुष रिश्तेदार ऊपर बने कमरे में जबकि महिला रिश्तेदार नीचे के कमरे में सो रहे थे तभी उक्त लुटेरे छत के रास्ते सीढ़ियों से नीचे उतर आये और कमरे में खूंटी पर टंगा शिवम की बहिन रश्मि के हैंड पर्स में से 2500 रुपये पार कर दिए इसके बाद घर से बाहर निकलकर उक्त लुटेरे पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र कुशवाहा पुत्र बाबूलाल के घर में जा घुसे।लुटेरों ने बाहर जल रहा बल्ब निकालकर वहीं जमीन पर रख दिया और फिर मेन गेट में लगी कुंडी बाहर से हाँथ डालकर खोल ली जिसके बाद कमरे में पहुंचकर वहां रखा एक बड़ा बैग व बक्शा उठाकर उसे आंगन में ले आये लेकिन बैग व बक्शा में कोई विशेष कीमती सामान लुटेरों को नहीं मिल सका।वापस लुटेरों ने संदूक में लगा ताला तोड़ने की कोशिश की, इसी दरम्यान जितेंद्र की पत्नी की आंख खुल गयी जिससे डर कर उक्त लुटेरे मौके से भाग गये।वहीं उक्त लुटेरे पास में ही रहने वाले जीतू पुत्र भारत के घर में जा घुसे लेकिन जीतू के घर से लुटेरे कुछ भी सामान अथवा जेवर नगदी लूटकर नहीं ले जा सके।वहीं कुछ दिन पहले भी उक्त अज्ञात लुटेरों ने मुहल्ला तिलकनगर में नरिया के समीप रहने वाले दो-तीन घरों को अपना निशाना बनाया था जहां लुटेरे लूट की घटना में सफल नहीं हो सके थे।
फोटो परिचय—
लुटेरों के बारे में छानबीन करती पुलिस।