कोंच(जालौन)। एक घर में आग की चपेट में आने से करीब 5 हजार रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो जाने की घटना सामने आई है।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी सलाउद्दीन पुत्र सफरुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह फुटपाथ पर जूते चप्पल व बैग आदि बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता है।बीती 21-22 फरवरी की रात्रि में वह परिजनों के साथ घर के कमरे में सो रहा था तभी कमरे की खिड़की पर रखी सामान की झाल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।आग लगाये जाने से कमरे में आग की लपटें व धुआं उठता देख वह नींद से जाग गया और फिर पड़ोसियों की मदद से उसने आग बुझाई। सलाउद्दीन ने आग से करीब 5 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होने की बात कहते हुए पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय—
आग से हुये नुकसान की जानकारी देता पीड़ित।