अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव 2022 में तहसील क्षेत्र के 268 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं न अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी, लंबी लाइनें लगी रहीं। सायं 5 बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जालौन तहसील क्षेत्र के तहसील क्षेत्र के लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रविवार की सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों पर जमकर वोटों की बारिश की। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली। जहां मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर सुबह से ही मतदान के लिए भीड़ जुटने लगी थी। वहीं, अन्य बूथों पर समय बढ़ने के साथ साथ मत प्रतिशत भी बढ़ा। पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तो वहीं, 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 24 तक पहुंच गया। इसके बाद दोपहर एक बजे मतदान प्रतिशत बढ़कर 40 के पार हो गया। सायं 3 बजे तक मतदान लगभग 50 प्रतिशत के पार पहुंचा। इसके बाद मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान प्रतिशत लगभग 60 के करीब पहुंच गया। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी असीम चैधरी, सीओ संतोष कुमार, कोतवाल शैलेंद्र सिंह, एसएसआई दिलीप मिश्र आदि पुलिस फोर्स के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर पल पल की खबर लेते नजर आए।
तहसील परिसर के बूथ को बनाया गया था पिंक बूथ
जालौन। नगर में तहसील परिसर में बूथ संख्या 39 को सखी बूथ (पिंक बूथ) बनाया गया था। हालांकि तहसील परिसर के बूथ को आदर्श बूथ के तौर पर शामिल किया गया था। सखी बूथ पर महिला पुलिस स्टाॅफ के साथ ही मतदान कर्मी भी महिलाएं ही लगाई गई थीं। लेकिन सखी बूथ पर मतदाताओं की भीड़ नहीं दिखी। धीरे धीरे कर सखी बूथ पर मतदाताओं ने आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगर की वृद्धा ने किया मताधिकार का प्रयोग
जालौन। नगर वयोवृद्ध महिला सुरजन पत्नी मोहनलाल निवासी हरीपुरा की आयु 96 वर्ष की हो चुकी।जीवन के अंतिम पायदान पर खड़ी वृद्ध महिला को लोकत्रंत में आस्था है। लोकतंत्र में आस्था के चलते वह अपने नातियों के साथ पोलिंग बूथ प्राइमरी स्कूल हरीपुरा पहुंची तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
हस्ताक्षर की जगह मतदाताओं से लगवाये अंगूठा
जालौन। मतदान करने वाले हर मतदाता को मताधिकार के प्रयोग से पूर्व पोलिंग बूथ पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना होता है। प्राइमरी पाठशाला जोशियाना के बूथ संख्या 13 में मतदान कर्मी द्वारा मतदाताओं से जबरन अंगूठा लगवाया गया। शिक्षित मतदाताओं ने इसका विरोध भी किया किन्तु मतदानकर्मी की हठधर्मिता के कारण उन्हें भी अंगूठा ही लगाना पड़ा। मतदानकर्मी की इस व्यवस्था से शिक्षित मतदाताओं में नाराजगी दिखी। मतदाता दीपक कुमार, बलवान, अनिल, अनुराग आदि ने इसकी शिकायत की।
मतदान कर्मी ने किया मतदाताओं से दुव्र्यवहार
जालौन। छत्रसाल इंटर कालेज में बने बूथ 32 के पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। जब पुष्पेंद्र वोट डालने गये तो उनके साथ भी पीठासीन अधिकारी ने वर्ताव अच्छा नहीं किया तो उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्ञान सिंह से की तो उन्होंने बूथ पर जाकर पीठासीन अधिकारी को मतदाताओं से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये।
कुंवरपुरा में वीवीपैट मशीन में आयी खराबी
जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में मतदान समय से शुरू हुआ। लेकिन लगभग साढ़े 8 बजे अचानक वीवीपैट मशीन में खराबी आ गई। वीवीपैट मशीन के अंदर लाइट न आने से लोगों को उनका वोट किसमें गया है यह नहीं दिखा तो उन्होंने मतदान अधिकारी से इसकी शिकायत की। जिसके बाद मतदान को रोककर सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वीवीपैट मशीन को बदलवाया तब कहीं जाकर मतदान प्रक्रिया पुनः शुरू हो सकी। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक मतदान रुका रहा।
एनसीसी कैडेटों ने मतदाताओं का किया सहयोग
जालौन। विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाइड के छात्रों ने छत्रसाल इंटर काॅलेज में शिविर लगाया। छत्रसाल इंटर काॅलेज में स्काउट गाइड के सदस्य छात्रों ने छत्रसाल इंटर काॅलेज में बने आधा दर्जन पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं का सहयोग किया। उन्होंने मतदाताओं को पानी पिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। विकलांग व वृद्ध मतदाताओं के अलावा पहली बार मतदान के लिए पहुंचे युवाओं को उनके बूथ तक पहुंचाने में सहायता की।
फोटो परिचय—
जालौन नगर में मतदान के दौरान का नजारा।
फोटो परिचय—
मतदान करने जाते दिव्यांगजन।