जालौन

प्रस्ताव हुआ स्वीकृत जल्द शुरू होगा दो संपर्क मार्गों का निर्माण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। हरदोई राजा से काशीपुरा व काशीपुरा से कुठौंदा बुजुर्ग संपर्क मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। शीघ्र ही उक्त दोनों मार्ग का निर्माण शुरू होगा।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने हरदोई राजा से काशीपुरा एवं काशीपुरा से कुठौंदा बुजर्ग संपर्क मार्ग की शिकायत करते हुए बताया था कि उक्त दोनों मार्ग जर्जर हो चुके हैं। जिसके चलते उक्त दोनों मार्गों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। शिकायत के संदर्भ में जेई अमरनाथ ने बताया कि उक्त दोनों मार्ग के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था। जो स्वीकृत हो चुका है। हरदोई राजा से काशीपुरा संपर्क मार्ग 2.85 किमी स्वीकृत हुआ है। जिसका बजट 40 लाख रुपये है। वहीं, काशीपुरा से कुठौंदा बुजर्ग संपर्क मार्ग 1.1 किमी स्वीकृत हुआ है। जिसका बजट 13 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों मार्गों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जााएगा।

Related Articles

Back to top button