जालौन

बलदेव पैलेस में दृष्टिहीन महिलाओं पुरुषों का लगाया गया शिविर

जालौन(उरई)। नगर के बलदेव पैलेस में दृष्टिहीन महिलाओं पुरुषों का शिविर लगाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सिद्धू शिवहरे ने बताया ऑल इंडिया कल फेडरेशन आप दा ब्लाइंड दिल्ली की संस्था 15 साल से 55 साल के दृष्टि हीनो को संस्था के सदस्य उनके घर जाकर पशुपालन छोटी मोटी दुकानें चलाने खेतीवाड़ी तथा ग्रामीण उद्योगों में प्रशिक्षित किया जाता है दृष्टिहीन महिलाओं को भोजन बनाने सुई में धागा डालने छोटी मोटी सिलाई करने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है दुकान चलाने वालों को रुपया कैसे पहचाना जाता है हिसाब किताब करने छड़ी के साथ अपने आप चलने का प्रशिक्षण दिया जाता है संस्था के परियोजना अधिकारी सुधांशु शुक्ला एडवोकेसी ऑफिसर सुरेश चतुर्वेदी ने बताया यह संस्था वर्ष 2007 से यू एंड एन फाउंडेशन दिल्ली की मदद से मध्य प्रदेश के सतना जिले से शुरुआत की गई थी परियोजना के अंतर्गत हर ग्राम में दृष्टिहीन ओं की जनसंख्या पता लगाने का सर्वे किया जाता है इसमें छोटी आयु के बच्चों को दृष्टिहीन विद्यालय में भेजने की व्यवस्था की जाती है वही हमारा संगठन दृष्टि जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ₹15000 का अनुदान एक मुफ्त प्रदान करता है उसकी वापसी सुविधानुसार होती है दृष्टि जनों को निशुल्क बस यात्रा पेंशन रेलवे यात्रा पास तथा दृष्टि हीनता के प्रमाण पत्र दिलवाया जाता है वर्तमान समय कदौरा महेवा डकोर और जालौन के गांव में प्रशिक्षण और पुनर्वास कार्यक्रम चलाया जा रहा है कार्यक्रम में 4 दर्जन महिला पुरुष उनके परिजन मौजूद रहे साथ ही संस्था के राम सिंह अमन राकेश पूजा आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button