
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन। छत्रसाल इण्टर कालेज में आयोजित 67 वें जनपदीय युवक समारोह के दूसरे दिन आज छात्र छात्राओं ने खेल के मैदान में दम खमे दिखाया और ट्रैक एण्ड फील्ड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांस मेडल प्राप्त किये।
स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उरई, जालौन, कालपी कोच और माधौगढ़ तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन करते हुये स्थान प्राप्त किये।100 मीटर दौड़ में नन्दिता मिश्रा उरई प्रथम देवकी माधौगढ़ द्वितीय पिंकी कालपी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर बालिका में सुप्रिया माधौगढ़ प्रथम अमृता कुठौंद, हितीय शिवी उरई ने तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर सीनियर बालक ह्रदेश माधौगढ़ प्रथम धर्मेंद्र रावत कोंच द्वितीय शिव कालपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर में सीनियर बालक में अंकित माधौगढ़ प्रथम, आयुष माधौगढ़ द्वितीय, संदेश कालपी तीसरे स्थान प्राप्त किया। 3000 मी. बालिका वर्ग में प्रज्ञा कालपी प्रथम, खुशी उरई -द्वितीय, प्रभा कालपी तृतीय स्थान पर रही। 5000 मीटर बालिग में श्रुति शर्मा उरई प्रथम कश्यप कालपी द्वितीय, दीपा उरई तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राकेश निरंजन कौशल किशोर गुर्जर, डां धर्मेंद्र मिश्रा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, डा. प्रवीण पाण्डेय अमृत लाल नागर, रजत कुलश्रेष्ठ, राजेश चंदेल, चन्द्रकेश, राम, अशोक सिंह प्रताप राजा, चन्द्रपाल गुर्जर, प्रदीप सिंह चौहान, अरविन्द शुक्ला क्रमांम शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद, महेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।