0 प्रदेश में पुनः बनेगी भाजपा की बहुमत वाली सरकार
0 वंशवाद से देश, प्रदेश का नहीं हो सकता विकास
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि आने वाले समय में बुंदेलों ने जो अलग राज्य का सपना देखा था वह पूरा होगा। इसके लिये प्रस्ताव राज्यसभा में चर्चा के लिये आ चुका है। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में पुनः भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी। क्योंकि वंशवाद से देश व प्रदेश का न तो विकास हो सकता है और न ही जनता की समस्यायें खत्म हो सकती है।
मंगलवार को कालपी रोड स्थित महेबा हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजा बुंदेला ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड के लिये बहुत कुछ किया है। जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, हर घर नल से पानी, गरीबों के लिये आवासों का निर्माण सहित अनेकों विकास कार्य करायें हैं अभी हाल ही में केन-बेतवा लिंक से हजारों हैक्टेयर किसानों की जमीन सिंचित कराने की योजना भी तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि वंशवाद से ग्रसित पार्टियां केवल अपने कुनबे का भला करती है। जबकि राष्ट्रवाद पर चलने वाली पार्टियां देश व समाज के हित में काम करती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिये हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र चंदेल ने राज्यसभा में प्रस्ताव दिया है जिसे चर्चा के लिये स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड राज्य निर्माण का सपना पूरा होने का समय नजदीक है। राजा बुंदेला ने कहा कि छोटे राज्यों का निर्माण की पक्षधर भाजपा हमेशा से रही है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह आने वाली 20 फरवरी को भयमुक्त होकर मतदान करें ताकि प्रदेश में भययुक्त सरकार बनने से रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां एक सन्यासी प्रदेश का मुख्यमंत्री व चाय बेंचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। जबकि वंशवाद के नाम पर चलने वाले राजनैतिक दलों में एक ही परिवार हाबी रहता है। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयश्री का वरण करेंगे। वार्ता के दौरान कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
पत्रकारों से वार्ता करते राजा बुंदेला।