उरई

डीआईजी ने किया एट थाने का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। पुलिस उप महानिरीक्षक झॉसी, परिक्षेत्र झॉसी जोगेन्द्र कुमार द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद जालौन में चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले फोर्स सीपीएफ एंव पुलिस बल के ठहरने हेेतु थाना एट जनपद जालौन में स्थित श्री मॉ शारदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिलाया पिरौना एंव कल्याण सिंह इंस्टिट्यूट एण्ड टेक्नॉलॉजी एट का निरीक्षण किया गया एंव समस्त व्यवस्थायें पूर्व से ही ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत थाना एट जनपद जालौन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री असीम चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकरी कोंच शाहिदा नसरीन, थानाध्यक्ष एट प्रदीप कुमार आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान थाने के जमानत रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट आदि का निरीक्षण किया गया व प्राप्त कमियों को ठीक करने हेतु उपस्थित अधिकारियों एंव थाना प्रभारी एट को निर्देशित किया गया तथा थाना क्षेत्र में वाह्य जनपद से आने वाले पुलिस बल, होमगार्ड एंव सीएपीएफ की आवासीय व्यवस्था उत्तम रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांन्त थाना मोंठ जनपद झॉसी का निरीक्षण किया गया एंव उपरोक्त अभिलेखों को चेक किया गया एंव धटित घटनाओं का अनावरण करने हेतु टीम गठित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने की साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर साफ-सफाई एंव अभिलेखों को दुरूस्त रखने तथा बाहर से चुनाव ड्यूटी में आने वाले पुलिस, होमगार्ड एंव सीएपीएफ की ठीक से व्यवस्था रखने हेतु थानाध्यक्ष मोंठ एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ श्रीमती स्नेहा तिवारी को निर्देश दिये गये।
फोटो परिचय—
एट थाने का निरीक्षण करते डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार।

Related Articles

Back to top button