जालौन

7 लोग पर बिजली चोरी के मामले हुए दर्ज

जालौन(उरई)। बिजली विभाग द्वारा चलाए गए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में 7 लोग मीटर में शंट लगाकर बिजली चोरी करते हुए मिले। जिनके खिलाफ बिजली विभाग एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिशाषी अभियंता परीक्षण उरई के नेतृत्व में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, अवर अभियंता परीक्षण कुसुमलता, टीजीटू राहुल, जितेंद्र कुमार, लीलाधर याज्ञिक व लाइनमैन उपेंद्र द्वारा नगर के मोहल्ला रापटगंज व मुरलीमनोहर में सघन बिजली चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम को रापटगंज निवासी जियाउल, अरशद, नूरूल व महेश कुमार एवं मुरली मनोहर मोहल्ले में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इस्माइल व राजेश मीटर में शंट लगाकर बिजली चोरी करते हुए मिले। टीम ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि वैध कनेक्शन के साथ ही अपनी बिजली जलाएं। बिजली चोरी न करें और समय से अपने बिल का भुगतान करें।

Related Articles

Back to top button