
जालौन (उरई)। रामलीला महोत्सव में आठवें दिन की लीला श्रीराम केवट संवाद, दशरथ मरण व श्रीराम भरत मिलाप का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से मुरलीमनोहर तालाब में होगा। समिति के मंत्री पवन चतुर्वेदी ने दर्शकों से समय से तालाब पर पहुंच कर लीला का आनंद उठाने की अपील की है।