जालौन

ट्रांसफार्मर की टूटी सुरक्षा जाली बनी बेजुवानों के लिये मौत का सबब

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। खुले में सड़क के किनारे रखा ट्रांसफाॅर्मर हादसे को आमंत्रण दे रहा है। ट्रांसफाॅर्मर की टूटी सुरक्षा जाली एवं आसपास लगे पेड़ों के पत्तों को खाने के चक्कर में कभी भी कोई जानवर ट्रांसफाॅर्मर से चिपककर काल के गाल में समा सकता है। मोहल्ले के लोगांे बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफाॅर्मर की टूटी सुरक्षा जाली को ठीक कराए जाने की मांग की है।
बीएसएनएल के दूरसंचार केंद्र के बगल में सड़क के किनारे खुले में ट्रांसफाॅर्मर रखा है। उक्त ट्रांसफाॅर्मर के चारों ओर लगी सुरक्षा जाली टूट गई है। इसके साथ ही ट्रांसफाॅर्मर के चारों ओर छोटे छोटे पेड़ पौधे भी जम गए हैं। सुरक्षा जाली टूटी होने के चलते कभी भी कोई जानवर इन पेड़ों की पत्तियों को खाने के चक्कर में ट्रांसफाॅर्मर की चपेट में आ सकता है। जिससे कोई गंभीर हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मोहल्ले के राजेंद्र बाथम, गौरव कुमार, अवनीश कुमार, लालजी, देवराज आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से उक्त ट्रांसफाॅर्मर के आसपास से पेड़ पौधों की सफाई कराकर ट्रांसफाॅर्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। उक्त संबंध में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के पास शीघ्र ही सुरक्षा जाली को दुरुस्त कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button