कालपी (जालौन) 1300 साल पूर्व मक्का से मुहम्मद पैग़म्बर की जीत के जश्न के रूप में एकता, अखण्डता और सदभावना का प्रतीक रमजान के पाक महीने में पड़ने वाला ईद-उल-फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं है, महिलाएं जमकर खरीददारी करने में लगीं हैं, पुरुष आने वाले मेहमानों की आवभगत की तैयारियों में लग गये हैं, बच्चों में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, बाजारों में रौनक फिर से लौट आयी है, महिलाएं कपड़े, जूते, साज सज्जा का सामान, फल, सिवईं आदि की खरीदफरोख्त में लग गयी हैं मानो ये त्यौहार खुशियों का शैलाब लेकर आ रहा है। नगर पालिका द्वारा विद्युत, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था लगातार जारी है जिसकी नगरवासी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने बताया कि ये त्यौहार ढेर सारी खुशियाँ लेकर आता है जिसको हम सभी भाईचारे के साथ मनाते हैं और अल्लाह से मुल्क के अमन चैन की दुआ करते हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नगर वासियों को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए ईद के त्यौहार को शान्ति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस त्यौहार पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के आदेश भी दे दिये गये हैं।