कोंच

नाले में गिरकर बालक की हुई मौत पर ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

0 विधायक मूलचंद्र ने सहायता राशि दिए जाने हेतु प्रशासन से की बात

कोंच(जालौन)। नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के समीप नगर पालिका के निर्माणाधीन नाले में डूब कर छह वर्षीय बालक मयंक की हुई मौत के मामले में नाला बनवा रहे ठेकेदार को दोषी करार देते हुए उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मयंक की मौत पर घर सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है क्योंकि मयंक पूरे मोहल्ले का लाड़ला था।
गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास नया पटेल नगर में निर्माणाधीन नाले में गिर कर छह वर्षीय बच्चे मयंक पुत्र भरत याज्ञिक की मौत हो गई थी। इस पर परिजनों ने इलाकाई लोगों के साथ रोड पर जैम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह तथा अन्य थानों की पुलिस ने जैम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की थी।बाद में सीओ शाहिदा नसरीन ने मृत बच्चे के परिजनों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए जब उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया तब उन लोगों को शांत कराया जा सका और वे जैम खोलने को राजी हुए थे। बहरहाल, मृतक बच्चे के पिता भरत की तहरीर पर नाला निर्माण करा रहे ठेकेदार हरगोविंद खरे के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन मृतक बालक के घर पहुंचे।विधायक ने उसके पिता समेत अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया और मौके से ही दूरभाष पर एसडीएम से वार्ता करते हुए मृतक बालक के परिजनों को शासन से अनुमन्य सहायता राशि अबिलम्ब दिलाये जाने व नाले में भरे पानी को निकलवाकर निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कराये जाने को कहा।विधायक ने परिजनों को हर स्तर पर सहायता किये जाने हेतु आश्वस्त किया।इधर, मयंक की इस अप्रत्याशित मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा पूरे मोहल्ले में भी मातम पसरा है क्योंकि मयंक न केवल घर बल्कि मोहल्ले का भी लाड़ला था। लोग उसकी मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। इस नाला निर्माण को लेकर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने बताया कि 14वें वित्त आयोग से नाले का निर्माण कार्य ठेकेदार हरगोविंद खरे द्वारा कराया जा रहा है। लगभग 15 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य होना है। करीब आठ माह पूर्व ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत हरगोविंद खरे ने टैंडर डाला था जिस पर उन्हें नाला निर्माण कार्य मिला था।पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बरसात के कारण निर्माण कार्य में तीन माह की छूट ठेकेदार को दी गई थी, और बरसात खत्म होने के बाद ठेकेदार से शीघ्र नाला निर्माण करने को कहा गया, नोटिस भी दिए गए तथा मौखिक भी बोला गया लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया।

Related Articles

Back to top button