कोंच

पोलिंग बूथ चैक करने आये प्रेक्षक की गाड़ी फंसी जैम में

कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की उल्टी गिनती के बीच निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक एरिया डोमिनेशन और बूथों पर व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराने के लिए लगातार भ्रमण में लगे हैं। मंगलवार को कोंच तहसील के माधौगढ़ विधानसभा और उरई विधानसभा क्षेत्रों में लगने वाले पोलिंग बूथों पर दोनों विधानसभाओं के प्रेक्षकों ने दौरा किया। 219 माधौगढ़ विधानसभा सीट के प्रेक्षक दिनेशान एच ने पहले माधौगढ़ तहसील क्षेत्र का भ्रमण करके वहां पोलिंग बूथों की व्यवस्थाएं देखीं और जहां भी कमियां दिखाई दीं उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह कोंच पहुंचे लेकिन बाजार और मुख्य राजमार्ग पर बेशुमार वाहनों की आवाजाही और क्षण क्षण लग रहे जैम को देखते हुए बूथों पर नहीं गए, यहां तक कि स्टेट बैंक के पास उनकी गाड़ी भी जैम में फंस गई जिसके चलते वे बिना बूथ देखे उरई चले गए। इधर, 221 उरई विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अर्जुन पांडियान ने भी अपने क्षेत्र के कई बूथ देखे।

Related Articles

Back to top button