सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतगणना के संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना 10 मार्च, 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे प्रारंभ किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए है। आयोग के उक्त निर्देशों को समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवम सभी संबंधित के संज्ञान में लाते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।