ललितपुर

जब पुराने पत्ते झड़ते हैं, तभी तो नये पत्ते आते हैं: रामगोपाल वर्मा

 

हम सेवानिवृत्त नहीं होते, बस जिम्मेदारियां बदलतीं हैं

कस्बा मड़ावरा में सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। विकास खण्ड मडावरा में लम्बे समय तक कार्यरत रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर मड़ावरा ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि डायट मेंटर संतोष सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद, नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत रहे तथा अध्यक्षता डायट प्राचार्य डॉ. सच्चिदानन्द यादव ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने कहा कि जब पुराने पत्ते झड़ते हैं, तभी तो नये पत्ते आते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा में आना तथा सेवानिवृत्त होना शास्वत नियम है। कहा कि जनपद ललितपुर विंध्य पर्वत की श्रृंखलाओं से आच्छादित है। प्रकृति की सुंदरता से परिपूर्ण यह क्षेत्र अपने आप में सुंदरता की मिशाल है। यहाँ के लोगों की अच्छी सोँच, और कार्य करने का अच्छा जज़्बा मुझे देखने को मिला। काम के मामले हमारे शिक्षक हर क़दम पर आगे हैं। कहा कि हम सेवानिवृत्त नहीं होते हैं बल्कि जिम्मेदारियां बदलतीं हैं। कहा कि सम्मानजनक तरीके से सेवानिवृत्त होना व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।
उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करते हुए, सकारात्मक भावना के साथ शिक्षकों को प्रेरित करते एक अभिवाक के रूप में जो मेरा कार्यकाल शिक्षकों के बीच मे रहा है उसके हमारे शिक्षक खुद गवाह हैं। शिक्षक परिवार के द्वारा जो मुझे सम्मान दिया गया है उसे मैं हमेशा याद रखूँगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डायट प्राचार्य डॉ. सच्चिदानन्द यादव ने कहा कि
मैं प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का ऋणी हूँ। उन्होंने कहा कि मैं भी प्राइमरी स्कूल से पढ़ा हूँ। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मैं इतने बड़े पद पर भी पहुंचूंगा। आपने मेरी नीव इतनी मजबूत करदी की मैं यहां तक पहुंच गया। आपको मैं नमन करता हूँ। सेवानिवृत्त तो हो गए हैं किंतु काम अभी बांकी है है। कहा कि “थक मत परिंदे अभी तेरे में जान बाँकी है, मन्जिल तो अभी दूर है, उड़ान बांकी है, ऐसे नहीं मिलती रब की मेहरबानियां, जिन्दगी में एक से एक इम्तिहान बांकी हैं।
कार्यक्रम में संतोष सिंह ने कहा कि जितना आने वाला का स्वागत हो रहा उससे कहीं अधिक जाने वाले का स्वागत हो रहा है। वर्मा जी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। वास्तव में उनका व्यक्तित्व काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत ने कहा कि मेरे द्वारा भी अच्छा कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। आप लोगों को कमी महसूस नहीं होने दी जायेगी। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद ने कहा कि वर्मा जी द्वारा जिस प्रकार से अच्छा कार्य किया गया है उसी का यह प्रतिफल है कि हमसब एक साथ बैठे हैं और इस बृहद रुप में कार्यक्रम मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवागखण्ड शिक्षा अधिकारी की भी कार्यशैली अच्छी है। कार्यक्रम में ब्लॉक के शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, डायट प्राचार्य डॉ. सच्चिदानन्द यादव,
डायट मेंटर संतोष कुमार
खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद, नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत, शिक्षक नेता सरमन लाल, नरेश कुमार, सुजान निरंजन, अनिल पटेरिया, राजीव गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अरुण राठौर, मानसिंह, जुबैर खान, क्षमाधर प्रसाद, खिलावन सिंह, कैलाशचंद जोशी, चंद्रभूषण तिवारी, कमलेश नामदेव, दीपक सोनी, श्याम किशोर सोनी, राजेश सेन, इमरान खान, याशीन खां, रमेशचंद्र, मुजीम खांन, टीकाराम, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, प्रमोद नायक, पंकज सेन, हरिशंकर सोनी, सुरेंद्र कुमार, महमूद खांन, इकलाक अहमद, अनिल कुशवाहा, अजय, रेखा जैन, प्रतिभा, आरती गुप्ता, रविकांत गुप्ता, रहनुमावानों, रिया जैन, प्रियंका सोनी, हिमशिखर, हिमांशु, आशीष त्रिपाठी, अंकित दुवे सहित भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन आशा देवी द्वारा किया गया।

फोटो 1- विदाई समारोह में
उपस्थित डायट प्राचार्य डॉ. सच्चिदानन्द यादव, सेवानिवृत्त
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद, डायट मेंटर संतोष सिंह, कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अतिथि, शिक्षक, कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं, उपस्थित शिक्षक।

Related Articles

Back to top button