कुठौंद (जालौन)। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज सिरसा कलार में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। बाहर से आने वाले सुरक्षा बल ठहरने हेतु जनता इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और वह आसानी से अपना वोट पहचान सके इसके लिए हर केंद्र में बूथों की संख्या लिखी जाए। उन्होंने कहा के वोट डालने आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैम्प को दुरुस्त किया जाए जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने वहां की मूलभूत सुविधाओं और साफ सफाई की व्यवस्थाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान आने वाले वोटरों के लिए पीने का पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त होनी चाहिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अभी से इस काम में जुट जाएं और जो भी कमियां निकल कर सामने आ रही हैं उन्हें मतदान से पहले ही सुधार लिया जाए। इसके बाद जनता इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया बाहर से आने वाले सुरक्षा बल की ठहरने की व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वहां पर बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था अच्छी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निर्माण कार्यों में मानकों से रखा जाये विशेष ध्यानःडीएम
उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन इसी के साथ साथ मनरेगा योजना के तहत कराए गए कच्चे एवं पक्के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिसमें शुरूआती दौर में ही पुराना सीआईडी बोर्ड देख उनका पारा चढ़ गया। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा डलवाई गई सीसी को देखकर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा पंचायत सचिवों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से विकास कार्य कराये जाने के निर्देष। की जांच के लिए खामियां मिली और सीसी निर्माण की नाप दुरुस्त पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया और अनियमितताओं को लेकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। अधिकारी द्वय ने चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की साथ ही पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रहे इसके लिये सहयोग की अपेक्षा की।
फोटो परिचय—
सिरसा कलार पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते डीएम, एसपी।